ओम सन पब्लिक स्कूल के चेयरपर्सन ने वोट का महत्व समझाया
1 min read

ओम सन पब्लिक स्कूल के चेयरपर्सन ने वोट का महत्व समझाया

muradnagar news  ओम सन स्कूल के चेयरपर्सन अशोक गुप्ता ने शनिवार को प्रार्थना सभा में बच्चों और स्कूल स्टाफ को वोट का महत्व समझाया और प्रत्येक नागरिक को वोट देने के अधिकार व वोट की गरिमा पर प्रकाश डाला।  देश के प्रति अपने वोट का सही प्रयोग और अधिकारों के बारे में भी समझाया।
उन्होंने कहा कि भारतवर्ष दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हर व्यक्ति अपना- अपना वोट देने की प्रक्रिया एक उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाता है। आप सभी बच्चे आने वाले कल के कर्णधार हैं और आप सभी को मिलकर देश को आगे बढ़ाना व मार्गदर्शन करना और संभालना है। आप सभी अपने- अपने अभिभावकों को प्रेरित व जागरूक करेंगे। अपना मत एक मजबूत लोकतंत्र के पक्ष में अवश्य दें। लोकतंत्र के पर्व में शत प्रतिशत मतदान के लिए बच्चों व स्टाफ को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य शालिनी अग्रवाल, स्कूल निदेशक अनुराग गुप्ता, कोर्डिनेटर डॉ पूर्णिमा वार्ष्णेय व रितु दास व स्टाफ मौजूद रहा।

यहां से शेयर करें