लगातार दो धमाकों से दहला ईरान, 5 की मौत; इजरायल ने नकारा किसी भी तरह का हाथ

Explosion in Iran:

Explosion in Iran: नई दिल्ली। ईरान में शनिवार को अलग-अलग जगहों पर हुए दो धमाकों से देश में हड़कंप मच गया। इन घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। दोनों धमाकों की जांच जारी है। वहीं, इजरायल ने इन विस्फोटों में किसी भी तरह की संलिप्तता से साफ इनकार किया है।

सरकारी अख़बार तेहरान टाइम्स के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी शहर अहवाज में एक रिहायशी इमारत में हुए गैस विस्फोट के कारण इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह शहर इराकी सीमा के पास स्थित है।

Explosion in Iran:

बंदर अब्बास में दूसरा धमाका

एक अन्य घटना में ईरान के दक्षिणी बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने की पुष्टि की है।

Explosion in Iran:

कारणों की जांच जारी

सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने होर्मोजगान प्रांत के संकट प्रबंधन महानिदेशक मेहरदाद हसनजादेह के हवाले से बताया कि धमाके के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, हालांकि शुरुआती बयान में मौत की पुष्टि नहीं की गई थी।

सरकारी टीवी पर दिखाई गई तस्वीरों में इमारत का बाहरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आया, जबकि चारों ओर मलबा बिखरा हुआ था। अन्य ईरानी मीडिया संस्थानों ने भी इसी तरह की तस्वीरें और रिपोर्टें साझा कीं, लेकिन विस्फोट के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी।

अफवाहों का खंडन

अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी तसनीम ने सोशल मीडिया पर फैल रही उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि धमाके में रिवोल्यूशनरी गार्ड के नौसेना कमांडर को निशाना बनाया गया। एजेंसी ने इन दावों को पूरी तरह झूठा बताया।

इजरायल ने किया इनकार

दो इजरायली अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया से बातचीत में कहा कि इन धमाकों में इजरायल का कोई हाथ नहीं है और वह इन घटनाओं से पूरी तरह असंबंधित है।

ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी

इन घटनाओं के बीच ईरान के सेना प्रमुख अमीर हातामी ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका कोई भी गलती करता है, तो इसका असर केवल उसकी ही नहीं, बल्कि इजरायल और पूरे पश्चिम एशिया की सुरक्षा पर पड़ेगा।

हातामी ने कहा, “ईरान के सशस्त्र बल पूरी तरह सतर्क और सैन्य रूप से तैयार हैं। क्षेत्र में दुश्मनों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।”

ट्रंप की धमकियों के बीच बढ़ा तनाव

ध्यान देने वाली बात यह है कि ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक बयानबाजी के बाद अमेरिका ने क्षेत्र में एक एयरक्राफ्ट कैरियर ग्रुप तैनात किया है। इससे पहले से ही पश्चिम एशिया में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

Explosion in Iran:

भारत के बजट की दिलचस्प दास्तान: पहला बजट, परंपराओं का बदलाव और निर्मला सीतारमण के रिकॉर्ड

यहां से शेयर करें