Firozabad news : शिकोहाबाद क्षेत्र में नेशनल हाइवे ओवरब्रिज पर सुभाष तिराहा के पास एक कंटेनर ने ऑर्टिका, ब्रेंजा कार में टक्कर मार दी। जिसके चलते ऑर्टिका जेसीबी में घुस गई। हादसे से हाइवे पर अफ़रा तफरी मच गई। हादसे में कार सवार मामूली रूप से चुटैल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों कारों को हाइवे के ओवरब्रिज से हटाकर मार्ग को सुचारू कराया।
मंगलवार को नेशनल हाईवे सुभाष तिराहा के ओवरब्रिज पर एक कंटेनर आगरा से इटावा की ओर जा रहा था। कंटेनर से आगे ब्रेंजा तथा ऑर्टिका कारे चल रही थी। कार से आगे एक जीसीबी मशीन चल रही थी। अचानक से कंटेनर से ब्रेंजा में साइड मारते हुए ऑर्टिका में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ऑर्टिका आगे जा रही जेसीबी में घुस गई। हादसे में ऑर्टिका आगे पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई , जबकि ब्रेजा कार भी हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद जेसीबी मशीन चालक जेसीबी लेकर भाग गया । जबकि कंटेनर का चालक हादसे के बाद कंटेनर को छोड़कर भाग गया।
हादसे में ऑर्टिका कार का अगला पिछला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। गनीमत रही कि ऑर्टिका कार के सेफ्टी बैग खुलने से किसी को गंभीर चोट नही आई। हादसे में दोनों कार सवार लोगों को मामूली चोट आई। घटना से हाईवे पर अफ़रा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों व कंटेनर को वहां से हटवाकर मार्ग को साफ कराया। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नही आई है। कंटेनर को संत जनू बाबा चौकी में खड़ा करवा दिया है। ऑर्टिका कि चालक ने मामले में तहरीर दी है।
Firozabad news :