मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने दिया धरना , सौंपा ज्ञापन
1 min read

मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने दिया धरना , सौंपा ज्ञापन

shikohaba news : रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का अपनी मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन शाखा अध्यक्ष राधाकृष्ण एवं शाखा मंत्री अवनेन्द्र यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में संविदाकार्मिको वार्षिक वेतन वृद्धि की जाए, सभी संविदा कार्मिकों ई एस आई की सुविधा मिले, परिवहन निगम में संविदा परिचालक भर्ती की की प्रतिक्रिया को पहले की तरह से सामान्य प्रकार से निगम के द्वारा कराई जाए, नियमित कार्मिको को मंहगाई भत्ते का आदेश दीपावली से पूर्व जारी किया जाए तथा अनुकम्पा के आधार पर मृतक आश्रितों को नियमितीकरण कराने का अति शीघ्र प्रयास किया जाएगा।
ज्ञापन में कहा गया कि दीपावली से पूर्व संविदा एवं नियमित कार्मिको को अनुग्रह, एग्रीसिया धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी तथा परिवहन निगम को निजीकरण से मुक्त कराकर निगम कार्मिको के हितो के संरक्षण किया जाए। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को शासन तक पहुँचाया जाएगा। इस दौरान कई कर्मचारी मौजूद रहे।

shikohaba news :

यहां से शेयर करें