दो भाईयों के हाथ पैर बांधकर खेत में फेंका

बदमाशों ने डॉक्टर और भाई से हथियार के बल पर बाइक-नकदी लूटी,
modinagar news  मोदीनगर थाना क्षेत्र में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस बार बदमाशों ने पटला दुहाई रोड पर छाता पुल के पास डॉक्टर समेत दो भाइयों से बाइक और नकदी लूट ली। वारदात के बाद बदमाश दोनों भाइयों के हाथ-पैर बांधकर उन्हें खेत में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।
मेरठ के थाना जानी के गांव रसूलपुर धौलड़ी निवासी दीपांशु कुमार मुरादनगर में रावली रोड पर डेंटल क्लीनिक चलाते हैं। वह देर रात अपने भाई रजत के साथ पटला दुहाई रोड से अपने गांव रसूलपुर धौलड़ी जा रहे थे। गांव खिडौरा में छाता पुल के पास दो बाइक सवार चार युवकों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने युवकों से 520 रुपये, बाइक और दीपांशु की जेब में रखे मोबाइल लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके हाथ-पैर तौलिये से बांध दिए और मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश दोनों को खेत में फेंककर फरार हो गए। दोनों ने किसी तरह अपने हाथ-पैर छुड़ाए और घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद निवाड़ी थाने आकर तहरीर दी।
पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

यहां से शेयर करें