Twitter Blue tick : आईफोन यूजर्स को चुकाने देने होंगे ज्यादा डाॅलर
1 min read

Twitter Blue tick : आईफोन यूजर्स को चुकाने देने होंगे ज्यादा डाॅलर

ट्विटर ने एक बार फिर पेड प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस ट्विटर ब्लू को लॉन्च किया है। कंपनी ने आज से इस सर्विस को कुछ बदलाव के साथ पेश किया है। कंपनी की ओर से कहा कि यूजर्स अब ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं, ताकि वे ब्लू वेरिफाइड अकाउंट और विशेष फीचर हासिल कर सकें। इस सर्विस को पहले फर्जी अकाउंट्स की समस्या के चलते बंद कर दिया गया था।

ट्विटर ने इस सर्विस को रिलॉन्च करने की जानकारी दी थी। कंपनी ने लिखा, हम सोमवार को ट्विटर ब्लू फिर से शुरू कर रहे हैं। यूजर्स को वेब पर सदस्यता के लिए 8 डॉलर प्रतिमाह और आईओएस यानि आईफोन पर ब्लू चेकमार्क सहित यूजर्स फीचर्स तक पहुंच प्राप्त करने के लिए 11 डॉलर प्रतिमाह का भुगतान करना होगा। सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको एडिट ट्वीट, 1080रेजयूलूशन वीडियो अपलोड रीडर मोड और ब्लू टिक की सुविधा मिलेगी।

 

यहां से शेयर करें