Triumph Cricket Academy: सूर्यवंशी ने की धुआंधार बल्लेबाजी, ट्रंफ ने जीता मैच

Triumph Cricket Academy:

Triumph Cricket Academy लखनऊ। काल डेक्थ्लान फ्लैक्स टी-20 कप के सेमी फाइनल ट्रंफ क्रिकेट एकेडमी ने यू.पी. टिम्बर को 27 रन से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में ट्रंफ के बल्लेबाज ए. सूर्यवंशी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पांच चौका और दो छक्का की मदद से 37 बाल पर 53 रन बनाये। Triumph Cricket Academy

ट्रंफ क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गवांकर 156 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अमन अली ने 41 रन का योगदान दिया। वहीं यश मात्र तीन रन पर आउट हो गये, जबकि ए. सूर्यवंशी ने 53 रन बनाये। यूपी टिम्बर की टीम निर्धारित ओवर में 129 रन ही बना सकी और टंफ ने 27 रन से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज करन ने 26 रन का योगदान दिया। वहीं संकेत ने 54 बाल में 53 रन बनाये। रोहन ने 17 रन का योगदान दिया।

Triumph Cricket Academy

यहां से शेयर करें