Triple Talaq: तीन तलाक देने के आरोप में पति समेत 8 के खिलाफ केस दर्ज
- कारोबारी पर दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्नी को सरेराह तीन तलाक देने का है आरोप
Triple Talaq: मुरादाबाद। महानगर के थाना नागफनी क्षेत्र निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बाया कि उसका पति पीतल का कारोबार करता और वह अपनी प्रेमिका से दूसरी शादी करने जा रहा है। उसने दूसरी शादी का विरोध किया तो आरोपित पति ने उसे सरेराह तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर शनिवार को थाना पुलिस ने मामले में आरोपित पति समेत ससुराल के आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया है।
Triple Talaq:
नागफनी थाना क्षेत्र के तख्त वाली मस्जिद किसरौल मोहल्ले में रहने वाली पीड़ित महिला सिदरा कमाल ने महिला थाने में केस दर्ज कराया है। जिसमें महिला ने बताया कि उसकी शादी मुगलपुरा थाना क्षेत्र के लालबाग निवासी पीतल कारोबारी मोहम्मद कमाल के साथ नौ अक्तूबर 2013 को हुई थी। दंपती का एक बेटा है। पीड़िता का कहना है कि शादी में मिले दहेज से पति मोहम्मद कमाल नाखुश ससुर, सास, जेठ, जेठानी, ननद थे। शादी के बाद से ही पीड़िता को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था। पीड़िता के सामने ही पीतल कारोबारी अपनी प्रेमिका से फोन पर बात करता था। निर्यातक अपनी प्रेमिका को घर में ले आया और पत्नी के साथ ही उसे भी रखा।
पीड़िता का आरोप है कि ससुर और जेठ ने पीड़िता से अभद्रता की। पीड़िता कहना है कि एक सोची समझी साजिश के तहत पीड़िता को प्रताड़ित किया गया ताकि वह परेशान होकर अपने मायके चली जाए या आत्महत्या कर ले। 11 दिसंबर 2023 को पीड़िता अपने मायके चली गई थी। पीड़िता के बच्चे को भी आरोपितों ने अपने घर में छिपाए रखा है। 31 अक्तूबर 2023 को करीब तीन बजे महिला अपनी मां के साथ डॉक्टर से दवा लेकर लौट रही थी। रास्ते में पति मिल गया। आरोप है कि यहां पति ने महिला को तीन तलाक देकर संबंध खत्म कर दिए। इसके बाद आरोपित वहां से भाग गया। 1 नवंबर 2023 की सुबह दस बजे पति महिला के मायके पहुंचा और माफी मांगने लगा और अपने घर ले जाने लगा।
सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में कारोबारी पति समेत आठ आरोपितों के खिलाफ तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Greater Noida News: 13 जुलाई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
Triple Talaq: