मस्जिद में तिहरे हत्याकांड का खुलासाः आरोपी पुलिस से बोलते रहे झूठ लेकिन सीसीटीवी ने उगला सच

Triple murder case at mosque solved: बागपत में दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव की बड़ी मस्जिद परिसर में बने कमरे में शनिवार दोपहर को पंद्रह मिनट में तीन हत्या कर दी गईं। अब इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा हो चुका है। उसके खुलासे में लगी सात टीमों ने अलग-अलग बिंदुओं पर काम किया और छह घंटे में आरोपी किशोरों को पकड़कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। खास बात है कि आरोपी झूठ बोलते रहे लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने सच उगल दिया।

पहले पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों आरोपी काफी देर तक झूठ बोलते रहे। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में खुद को देखने के बाद सच्चाई उगल दी। गांगनौली गांव की बड़ी मस्जिद परिसर में बने कमरे में शनिवार दोपहर को पंद्रह मिनट में तीन हत्या कर दी गईं। उसके खुलासे में लगी सात टीमों ने अलग-अलग बिंदुओं पर काम किया और छह घंटे में आरोपी किशोरों को पकड़कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
पहले पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों आरोपी काफी देर तक झूठ बोलते रहे। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में खुद को देखने के बाद सच्चाई उगल दी।

पुलिस पूछताछ में बताया

तिहरे हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे बंद करने से पहले और कैमरे चालू होने के बाद की फुटेज में नजर आने पर शक गहरा गया। पुलिस ने उन्हें पकड़कर थाने लाकर पूछताछ शुरू की तो पहले दोनों झूठ बोलते रहे। बाद में हत्याकांड को अंजाम देने की सच्चाई बताकर चाकू भी बरामद कराया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पिता कपड़े की फेरी लगाते हैं। पुलिस ने बताया कि उनके पिता बंगलूरू में कपड़े की फेरी लगाते हैं, लेकिन अब काफी समय से गांव में आए हुए हैं। हत्या के बाद दोनों आरोपी गांव में चल रही न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी खेलने चले गए थे।
हत्या के आरोपी किशोरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पिटाई का बदला लेने के लिए उन्होंने हत्या की योजना बनाई। वह पीछे के रास्ते से मुफ्ती के कमरे में पहुंचे तो वहां पर इसराना बेड और दोनों बच्चियां चारपाई पर सोती हुई मिलीं।
एक किशोर ने बसूली से सोती हुई इसराना के सिर पर वार कर दिया। उसके लगते ही इसराना की चींख निकल गई और सोफिया नींद से जाग गई। इसराना उठकर उनकी तरफ आई तो आरोपियों ने उसके सिर पर दोबारा बसूली से वार कर दिया।
इसके बाद दूसरे आरोपी ने फ्रिज पर रखा चाकू उठाकर इसराना की गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। नींद से जागी सोफिया पर बसूली से दो वार करके उसे मार दिया। इसके बाद सुमाइया को मार डाला।

बागपत जिले के दोघट के गांगनौली की बड़ी मस्जिद परिसर में शनिवार की दोपहर मुफ्ती इब्राहिम की पत्नी आलिमा इसराना (30), बेटी सोफिया (5), सुमाझ्या (2) की दो नाबालिगों ने बसूली से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर आला कत्ल बसूली और एक चाकू बरामद कर लिया है।
शामली जिले के सुन्ना गांव निवासी मुफ्ती इब्राहिम अपने परिवार के साथ गांगनौली की बड़ी मस्जिद में ऊपरी मंजिल में बने कमरे में तीन साल से रह रहे हैं। उनकी पत्नी इसराना आलिमा की पढ़ाई करके पड़ोस की बच्चियों को दीनी तालीम देती थीं।
6 बच्चियां दीनी तालीम लेने के लिए मस्जिद में आईं तो काफी देर तक आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खुला। वे सीढ़ी से चढ़कर छत पर गईं और दरवाजा खोला। कमरे में जाकर देखा तो इसराना, सोफिया और सुमाइया के शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़े दिखे।

डीआईजी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे
बता दें कि शव देखते ही बच्चियां चिल्लाते हुए मस्जिद से बाहर आ गईं। भीड़ ने पुलिस के शव उठाने का विरोध किया। एसपी से नोकझोंक और एएसपी की गाड़ी को तोड़ने का प्रयास किया गया। मेरठ के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।

 

यह भी पढ़ें: सरकार कोई भी हो लेकिन अफसरों को ही क्यों बनाती हैं टारगेट!

यहां से शेयर करें