गोविंदपुरी विवेक इंटर कॉलेज में मनाया गया वृक्षारोपण दिवस
modinagar news सारा रोड स्थित गोविन्दपुरी विवेक इंटर कॉलेज व संजयपुरी में वृक्षारोपण दिवस मनाया गया। वृक्षारोपण दिवस पर शहर में 7000 से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। विधायक डॉ मंजू शिवाच का सानिध्य प्राप्त हुओविधायक ने वृक्षों कि महत्वता को समझाया कि वृक्ष हमारे जीवन में क्यों आवश्यक है। विधायक डॉ मंजू शिवाच ने नंदन वन में लगाए गए वृक्षों कि देख भाल कर उनको विकसित करने पर बधाई दी।
चेयरमैन विनोद वैशाली ने नगर पालिका परिषद्- सभासदो एवं एनजीओ के सहयोग से एक ही दिन में 7000 से अधिक पौधे लगाने पर धन्यवाद करते हुए दोहराया कि नगर पालिका परिषद केवल वृक्ष लगाने का ही काम नहीं करती बल्कि उन वृक्षों को फलने फूलने का अवसर देने के लिए प्रतिदिन देखभाल भी करती है। जिसका जीता जगता उदाहरण 7-8 माह पूर्व संजयपुरी 9 बीघा जमीन में लगाया अमरुद का बाग है जो आज केवल वृक्ष ही नहीं रहा बल्कि फलदार वृक्ष के रूप में एक जीवंत उदाहरण बनके हमारे बीच है।
अधिशासी अधिकारी ने नगर वासियो से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का अनुरोध किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र, राजस्व समीक्षक अंकित चौधरी, स्टोर कीपर अंकित गोयल, सहायक लेखाकार ललित त्यागी, एसआई अमरीश कुमार, पालिका अधिकारी देवेन्द्र चौधरी भाजपा एवं एनजीओ महिला पंजाबी संगठन अध्यक्ष डॉ शालिनी नय्यर, एनजीओ नारी शक्ति अध्यक्ष शोभा चौधरी मौजूद रही।