उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। सीबीआई जांच में फंसे अपर मुख्य सचिव (वित्त) प्रशांत त्रिवेदी को हटाकर उन्हें यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं लंबे समय से तैनात कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर को सचिव (कृषि) बनाया गया है। इसके अलावा दीपक कुमार को वित्त विभाग का अतिरिक्त का प्रभार दिया गया है। सहारनपुर में तैनात रहे लोकेश एम. को कानपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है। तो वही प्।ै यशोदा ऋषिकेश भास्कर को सहारनपुर का कमिश्नर बनाया गया है।
यह भी पढ़े: हैरत की खबर: कार में मिला नोटों से भरा बोरा, मालिक की तलाश
Transfer of IAS officers
दरअसल, 2019 में आयुष कॉलेजों में यूजी-पीजी में दाखिले के लिए तत्कालीन मंत्री धर्म सिंह सैनी, तत्कालीन अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी सहित अन्य आला अफसरों पर घूस लेने का आरोप है। आरोप है कि मंत्री ने अपने बंगले पर एक करोड़ पांच लाख रुपए लिए। त्रिवेदी ने भी 25 लाख लिए थे। घूस के पैसों की बंदरबांट निदेशक से लेकर सचिव व सेक्शन अफसर तक हुई। छात्रों को सीट आवंटन के नाम पर कॉलेजों से बड़ी राशि लिए जाने के भी आरोप हैं।
हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने आयुष विभाग में फर्जी दाखिले की सीबीआई जांच के आदेश दिए। जांच में पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी और तत्कालीन अपर मुख्य सचिव आयुष प्रशांत त्रिवेदी फंसते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्रशांत त्रिवेदी को साइड में तैनाती दी गई है।