Uttar Pradesh में 8 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले
Uttar Pradesh: शासन ने 8 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। कई सालों से आईजी रेंज मेरठ के पद पर तैनात प्रवीण कुमार को आईजी रेंज अयोध्या में तैनात किया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ज्वाइंट सीपी पीयूष मोर्डिया एडीजी जोन लखनऊ में तैनात किया गया है। वही आईजी रेंज अलीगढ़ से दीपक कुमार को आईजी रेंज आगरा में तैनात किया गया है।
आईजी रेंज देवीपाटन मंडल में तैनात उपेंद्र अग्रवाल को जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था लखनऊ में नई तैनाती दी गई है। आइजी आगरा रेंज नचिकेता झा को अब आइजी मेरठ रेंज बनाया गया है। DIG एसएसआइटी, मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात अमित वर्मा को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़े: Uttar Pradesh में रिकार्ड तोड़ गर्मी के आसार, जाने क्या होगा
आईपीएस प्रवीण कुमार (IPS Praveen Kumar)
2001 बैच के आईपीएस प्रवीण कुमार केंद्र सरकार में भी आईजी के समकक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए अर्ह हो गए हैं। प्रवीण कुमार 17 जनवरी, 2020 को मेरठ रेंज के आईजी नियुक्त किए गए थे। इससे पहले लखनऊ एसएसपी और डीआईजी लॉ एंड आर्डर यूपी पुलिस, 2012 और 2013 के बीच वह मुजफ्फरनगर और गौतमबुध नगर के एसएसपी भी रह चुके हैं। मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार को अयोध्या रेंज में तैनात किया गया है। हालांकि केंद्र सरकार के प्रतिनियुक्ति पैनल में सूचीबद्ध मार्च 2021 में ही किया है।
यह भी पढ़े:Greater Noida Authority:इंतजार खत्म,औद्योगिक भूखण्डों की नीलामी जल्द
आईपीएस पीयूष मोर्डिया (IPS Piyush Mordia)
Uttar Pradesh:लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में करीब दो साल से ज्यादा समय तक ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था के पद पर तैनात रहे पीयूष मोर्डिया को एडीजी जोन लखनऊ में तैनाती दी गई है। इससे पहले साल अगस्त 2020 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद आइपीएस पीयूष मोर्डिया को अलीगढ़ रेंज के नए आइजी के रूप में कार्यभार संभाल लिया था। वे एसएसपी गौतमबुध नगर के पद पर भी कई सालों तक रहे। इसके बाद गाजियाबाद एसएसपी भी रहे। आइजी पीयूष मोर्डिया ने जनता के काम, उनकी संतुष्टि व ईमानदार पुलिसिंग को प्राथमिकता बताया है। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्षों को समझाया जाएगा कि फरियादियों की बात सुनें और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें। मूलरूप से अजमेर (राजस्थान) के रहने वाले पीयूष मोर्डिया शुरुआत में राजस्थान के पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात रहे थे।
आईपीएस दीपक कुमार (IPS Deepak Kumar)
आईजी रेंज आगरा बने दीपक कुमार लंबे समय से फील्ड में बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे है। आईजी रेंज अलीगढ़ से पहले चित्रकूट धाम रेंज डीआईजी के पद पर तैनात रहे। इससे पहले अयोध्या के एसएसपी,डीआईजी के पद पर भी दीपक कुमार तैनात रह चुके हैं। दीपक को मुजफ्फरनगर और मेरठ जैसे संवेनदनशील जिले में भी नियुक्त किया गया था। एसएसपी गाजियाबाद के रुप में भी वे कार्य कर चुके है। जहां उन्होंने बखूबी अपनी जिम्म्मेदारी निभाई। दीपक पीएसी की 32वीं वाहिनी में कमाडेंट के पद पर भी तैनात रहे थे।
दीपक कुमार बिहार के बेगूसराय जिले रामदीरी गांव के हैं। ये 2005 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बेगूसराय और नेतरहाट से पूरी की। इसके बाद उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से इकोनॉमिक्स में बीए की डिग्री पूरी की। फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की।