नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण केे अधिकारी और कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है। इस क्रम में पीके कौशिक को नोएडा प्राधिकरण में महाप्रबंधक सिविल वर्क के रूप में तैनात किया गया है, जबकि महाप्रबंधक मीणा भार्गव को यूपीसीडा से नोएडा भेजा गया है। वह वास्तुविद नियोजन विभाग में काम देखेंगी। नोएडा से लीनू सहगल को यमुना प्राधिकरण ट्रांसफर किया गया है। वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल को नोएडा से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भेजा गया है। राम आसरे गौतम को वरिष्ठ प्रबंधक सिविल से यूपीसीडा स्थांतरित किया गया है। कपिल देव सिंह को वरिष्ठ प्रबंधक सिविल ग्रेटर नोएडा से नोएडा प्राधिकरण स्थांतरित किया गया है। महाप्रबंधक सिविल राजेंद्र भाटी को यमुना प्राधिकरण से यूपीसीडा भेजा गया है। वरिष्ठ प्रबंधक गुरविंदर सिंह को ग्रेटर नोएडा से यूपीसीडा भेजा गया है।
यह भी पढ़े: एक्सप्रेसवे पर चलती बस में आग, 25 यात्रियों की मौत
सिदार्थ गौतम को यमुना प्राधिकरण से ग्रेटर नोएडा सहायक महाप्रबंधक,मोनिका कुमार को सहायक महाप्रबंधक यूपीसीडा से यूपीडा, केैलाश नाथ श्रीवास्तव को सहायक महाप्रबंधक यूपीसीडा से गीडा, मयंक मंगल को प्रबंधक सामान्य प्रशासन यूपीसीडा से गीडा,सचिन तित्तल प्रबंधक सामान्य प्रशासन ग्रेटर नोएडा से यूपीसीडा, बृजेश कुमार कश्यप प्रबंधक सामान्य प्रशासन यमुना प्राधिकरण से यूपीसीडा,अजब सिह भाटी प्रबंधक सामान्य प्रशासन यमुना प्राधिकरण से यूपीसीडा, सुधीर कुमार प्रबंधक सामान्य प्रशासन ग्रेटर नोएडा से यमुना प्राधिकरण,राजेश सिंह प्रबंधक सामान्य प्रशासन को यूपीसीडा से ग्रेटर नोएडा, नीता सिंह प्रबंधक सामान्य प्रशासन यूपीसीडा से ग्रेटर नोएडा, श्वेताभ विष्णु रंजन दास प्रबंधक सामान्य प्रशासन यूपीसीडा से गीडा, रविन्द्र सिंह प्रबंधक सामान्य प्रशासन गीडा से यमुना प्राधिकरण, सुजीत श्रीवास्तव प्रबंधक सामान्य प्रशासन गीडा से यूपीडा, स्नेह लता प्रबंधक सामान्य प्रशासन यूपीसीडा से ग्रेटर नोएडा, नेम सिह प्रबंधक सामान्य प्रशासन ग्रेटर नोएडा से यमुना प्राधिकरण, वीरेन्द्र सिंह प्रबंधक सामान्य प्रशासन ग्रेटर नोएडा से नोएडा, आरके शर्मा प्रबंधक सिविल नोएडा से यूपीसीडा, सतेन्द्र गिरी प्रबंधक सिविल को नोएडा से यूपीसीडा, अजय प्रकाश प्रबंधक सिविल यूपीसीडा से ग्रेटर नोएडा, प्रदीप कुमार प्रबंधक सिविल यूपीसीडा से यमुना प्राधिकरण, ब्रहम पाल सिंह प्रबंधक सिविल गीडा से यमुना प्राधिकरण, विजय कुमार वाजपेयी प्रबंधक सिविल ग्रेटर नोएडा से गीडा रतिक प्रबंधक सिविल यूपीसीडा से ग्रेटर नोएडा, राज कमल प्रबंधक सिविल गीडा से नोएडा, मुकेश कुमार सहायक प्रबंधक सिविल नोएडा से यूपीसीडा, महेश चंद यादव सहायक प्रबंधक सिविल नोएडा से यूपीसीडा, शेलेन्द्र सिंह सहायक प्रबंधक सिविल नोएडा से यमुना प्राधिकरण, स्वदेश रंजन सहायक प्रबंधक सिविल नोएडा से यूपीसीडा, धमेन्द्र कुश्वाह सहायक प्रबंधक सिविल नोएडा से यूपीसीडा, अमित कुमार सहायक प्रबंधक सिविल ग्रेटर नोएडा से यूपीसीडा, सुरेन्द्र कुमार वर्मा सहायक प्रबंधक सिविल यूपीसीडा से नोएडा, सतीश चंद्र तिवारी सहायक प्रबंधक सिविल यूपीसीडा से नोएडा,करन सिंह त्यागी सहायक प्रबंधक सिविल यूपीसीडा से नोएडा, सुरेन्द्र कुमार सहायक प्रबंधक सिविल ग्रेटर नोएडा से नोएडा, जितेंद्र यादव सहायक प्रबंधक सिविल यूपीसीडा से यमुना प्राधिकरण निजामुद्दीन प्रबंधक विद्युत यांत्रिकी नोएडा से यूपीसीडा, मुजफ्फर अली प्रबंधक ग्रेटर नोएडा से यूपीसीडा, मीनाक्षी प्रबंधक वास्तुविद नियोजन नोएडा से ग्रेटर नोएडा, सुमित ग्रोवर प्रबंधक नियोजन नोएडा से यमुना प्राधिकरण, शार्दुल विक्रम तिवारी प्रबंधक वास्तुविद नियोजन यमुना प्राधिकरण से यूपीसीडा, नीरा लोहिया सहायक प्रबंधक नोएडा से यमुना प्राधिकरण, प्रेम कुमार सहायक प्रबंधक नोएडा से यमुना प्राधिकरण, यूएस फारुख सहायक प्रबंधक नोएडा से यूपीसीडा, राजेश शर्मा सहायक प्रबंधक ग्रेटर नोएडा से नोएडा, श्रीमती अंजू सहायक प्रबंधक यूपीसीडा से ग्रेटर नोएडा, सलीम अहमद वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी यूपीसीडा से यमुना प्राधिकरण, ताराचंद लेखाकार नोएडा से यूपीसीडा, इंद्रजीत सिंह लेखाकार ग्रेटर नोएडा से नोएडा, रीता सागर लेखाकार ग्रेटर नोएडा से नोएडा, अमर सिंह विद्यार्थी लेखाकार नोएडा से यूपीसीडा, श्रीमती आशा सिंह लेखाकार नोएडा से ग्रेटर नोएडा, प्रमोद कुमार लेखाकार नोएडा से यूपीसीडा, हित प्रकाश लेखाकार ग्रेटर नोएडा से नोएडा, प्रदीप कुमार लेखाकार यूपीसीडा से यमुना प्राधिकरण, प्रीति मलिक लेखाकार यूपीसीडा से यमुना प्राधिकरण, विनोद कर्दम यूपीसीडा से टोनी का सिटी गाजियाबाद, मनोज सिंह सीध्डा से नोएडा भेजा गया है।