Noida: बहार आने से पहले कांग्रेस से भाग रहे दगाबाजः नसीमुद्दीन सिद्दीकी
1 min read

Noida: बहार आने से पहले कांग्रेस से भाग रहे दगाबाजः नसीमुद्दीन सिद्दीकी

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का आगाज होते ही कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की ओर अग्रसर है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज नोएडा पहुंचे। गांव रसूलपुर नवादा सेक्टर 62 स्थित अनिल यादव एवं पंखुड़ी पाठक के घर पहुंच कर उन्होंने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जिस तरह से पेड़ पर बाहर आती है और उससे पहले पतझड़ होता है ठीक उसी स्थिति में कांग्रेस है। कांग्रेस की बहार आने वाली है और जो दगाबाज नेता है और कार्यकर्ता हैं वे टूटू टूट कर जा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अब मैं आ गया हूं कोई गुटबाजी नहीं होगी। जहां गुटबाजी होती है वहां मैं नहीं होता और जहां मैं होता हूं वहां गुटबाजी नहीं होती। नसीमुद्दीन सिद्दीकी बेबाकी से सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारा मकसद देश तोड़ना नहीं बल्कि जोड़ना है, इसीलिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश को अखंड करने में जुटे हुए हैं। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस सभी को लेकर चलती है, जबकि कुछ ऐसी पार्टी है जो देश को विखंडित करना चाहती हैं देश को तोड़ना चाहते हैं। कांग्रेस नेें हमेशा कुर्बानी दी है। अब कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है। राहुल गांधी यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं देश भी जोड़ रहा है और कांग्रेसी भी जोड़ रही है।

मैं अपनी बहन के घर आया हूं
वही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी ने एकजुट हो कर प्रदेश में कांग्रेस को और नोएडा में पंखुड़ी पाठक को मजबूत करना है। मैं अपनी बहन के यहाँ खाना खाने आया था जिसकी जानकारी कुछ घंटे पहले ही इन्हें दी गयी लेकिन इतनी संख्या में लोगों का एकत्रित होना और काफी लोगों का कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित होना साबित करता है कि कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। कांग्रेस की सोशल मीडिया अध्यक्ष और नोएडा प्रत्याशी रही पंखुड़ी पाठक ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि नेतृत्व ने हमें नसीमुद्दीन जी के रूप में एक अनुभवी प्रांतीय अध्यक्ष दिए हैं जिससे कि पार्टी को बल मिलेगा ।

ये लोग कांग्रेस में हुए शामिल
प्रांतीय अध्यक्ष की उपस्थिति में अनूप सिंह, जय सिंह, रजत सक्सेना, देवाशीष, अनिल यादव, डा नसीम, छोटे यादव ने अपने साथियों सहित पार्टी में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन अनिल यादव ने किया व कार्यक्रम के समापन की घोषणा महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर ने की।

इस मौके पर फिरे सिंह नागर, चरण सिंह यादव, उदयवीर यादव, अनुपम ओबरोय, गगन दीप कौर, ऊषा, तेजिंदर नागर, रवि माथुर, अमन भारद्वाज, नवीन यादव,पवन शर्मा, विनोद पांडेय, चाँद मोहम्मद, मोहम्मद रफी, रोहित सपरा, राणा जी, प्रथम, रमेश यादव,बबलू यादव, सुभाष यादव, अजय पहलवान, कपिल भाटी, राम सिंह प्रधान, हेम नागर, वाल्मीकि प्रधान, विनोद यादव, राम जी, हर गोविंद, रिजवान चैधरी, सोनू प्रधान, जितेंद्र चैधरी समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।

यहां से शेयर करें