Jodhpur Accident : जोधपुर–जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। बालेसर थाना क्षेत्र में रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया। भीषण भिड़ंत में पाँच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि महिलाओं और बच्चों समेत 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का उपचार एमडीएम अस्पताल, जोधपुर में चल रहा है। मृतक और घायल सभी गुजरात के साबरकांठा जिले के रहने वाले बताए गए हैं।
Jodhpur Accident :
हादसा सुबह करीब 5:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-125 पर खारी बेरी गांव के पास हुआ। बालेसर थाना प्रभारी मूल सिंह भाटी के अनुसार, बाजरे की बोरियों से भरा ट्रक तेज गति में अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक आगे जाकर सड़क किनारे पलट गया।
टेंपो में आगे बैठे महेंद्र ने बताया कि सभी श्रद्धालु साबरकांठा जिले से रामदेवरा जाने के लिए निकले थे। हादसे के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना के तुरंत बाद हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने राहत और बचाव कार्य में मदद की तथा पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। बालेसर, आगोलाई और हाईवे सेवा की तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को पहले बालेसर सीएचसी, बाद में जोधपुर रेफर किया गया।
पुलिस ने मृतकों के शवों को बालेसर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Jodhpur Accident :

