किसान चौक पर ट्रैफिक होगा डाइवर्ट, जान लें पुलिस का पूरा प्लान, अंडरपास का हो रहा निर्माण

Greater Noida Kishan chok Underpass: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चैक पर जल्द ही ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। यहां अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अभी गाजियाबाद की तरफ से किसान चैक पर आने वाले वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। उनको गौड़ सिटी मॉल के सामने वाली सर्विस रोड से निकाला जाएगा। वैसे तो सर्विस रोड के चैड़ीकरण का काम चल रहा है। सर्विस रोड को अब दो लेन का किया जा रहा है। करीब एक माह बाद से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

कैसे होगा अंडरपास और कितने दिनों में बनेगा
बता दें कि करीब 800 मीटर लंबे अंडरपास का निर्माण 18 माह में पूरा हो जाएगा। यहां से नोएडा-ग्रेनो मॉल के सामने वाली सर्विस रोड से ट्रैफिक को निकाला जाएगा। ग्रेनो वेस्ट के किसान चैक पर अंडरपास बनाने का काम शुरू हो चुका है। पर्थला फ्लाइ ओवर के बाद भी सर्विस रोड होकर जा सकेंगे। पर्थला की तरफ से आने वाले वाहन किसान चैक से होकर शाहबेरी की तरफ जा सकेंगे, लेकिन अगर वाहनों को गाजियाबाद जाना है तो फिर सर्विस रोड से होकर जाना होगा। उस सर्विस रोड को भी दो लेन का किया जा रहा हैं। सर्विस रोड से होकर वाहन गाजियाबाद की तरफ जाएंगे। अलग फेज में काम किया जाएगा। पहले फेज में किसान चैक से गौड़ सिटी की तरफ काम शुरू होगा।

प्राधिकरण के अफसर बोले
इस बाबत प्राधिकरण के अफसरों ने बताया शाहबेरी गांव की सर्विस रोड भी हो रही चैड़ी किसान चैक पर यातायात डायवर्ट होने के बाद शाहबेरी गांव की सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा। लोग वहां से होकर गाजियाबाद की तरफ जाएंगे। ऐसे में प्राधिकरण ने शाहबेरी गांव की सड़क के चैड़ीकरण का काम शुरू किया है। प्राधिकरण का कहना है कि दोनों तरफ की सड़क को चैड़ा किया जा रहा है। बिसरख की तरफ से आने वाले वाहनों पर नहीं होगा असर रू बिसरख की तरफ से आने वाले वाहनों को अभी दिक्कत नहीं होगी। दूसर चरण में उस तरफ काम शुरू किया जाएगा। जबकि गोल चक्कर पर आखिरी चरण में काम होगा। सर्विस रोड से वाहनों को गौड़ सिटी मॉल के सामने से होकर शाहबेरी गोल चक्कर या यू टर्न की तरफ भेजा जाएगा।

 

यह भी पढ़े : Lohri: मुर्मु ने देशवासियों को दी लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहु पर्वों की शुभकामनाएं

यहां से शेयर करें