ghaziabad news थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी को जान से मारने की नीयत से पत्थर मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी गौरव चौधरी को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कार भी बरामद हुई है। एसीपी इंदिरापुरम,अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 11 सितंबर को ट्रैफिक पुलिसकर्मी टीएसआई विक्की कुमार ने थाना इंदिरापुरम में शिकायत दर्ज कराई कि गाड़ी सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें पत्थर मारकर गंभीर चोट पहुंचाई। मामले में धारा 109, 121(1), 132 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। रात्रि में थाना इंदिरापुरम पुलिस ने रेल विहार कट के पास आरोपी गौरव चौधरी पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रजापुर थाना कविनगर (28) को घटना में प्रयुक्त कार सहित दबोच लिया। बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ओला टैक्सी चलाता है। घटना के दिन शाम को उसने नोएडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर रेड लाइट पार कर ली थी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने नियमों का उल्लंघन बताया तो आरोपी ने बहस की और गुस्से में वापस आकर पुलिसकर्मी के सिर पर पत्थर मार दिया। घटना के बाद वह गाड़ी छोड़कर भाग गया था। एसीपी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध जान से मारने की नीयत से गंभीर चोट पहुंचाने का मुकदमा दर्ज है और अन्य आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।
ghaziabad news

