Traffic Police : छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
1 min read

Traffic Police : छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह  में यातायात व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है, उनके द्वारा डीसीपी ट्रैफिक गणेश शाह को यातायात व्यवस्था सुधारने संबंधी लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। जिसके चलते डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा छात्रों को यातायात के संबंध में जानकारी देते हुए लगातार सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के साथ साथ यातायात के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
वीरवार को यातायात पुलिस द्वारा मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर-19 के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ कंट्रोल सेंटर से कैमरा संचालन एवं कैमरों द्वारा चालानी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
यातायात पुलिस द्वारा छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए समझाया गया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए आप अपने माता-पिता, भाई-बहनों, पड़ोसियों तथा संबंधियों को बताएं कि यातायात नियमों का चालान से बचने के लिए नही जीवन सुरक्षा के लिए करे। अंत में सभी छात्रों द्वारा चालानी प्रक्रिया को समझने के बाद पुलिस को आश्वस्त किया की हम भी घर पर अपने मम्मी पापा को जो आपने हमें समझाया है उसके बारे में बताएंगे।

यहां से शेयर करें