श्रावण माह के पहले सोमवार पर दूधेश्वरनाथ मंदिर के आसपास यातायात डायवर्जन

ghaziabad news   श्रावण माह के पहले सोमवार 13 जुलाई को दूधेश्वरनाथ मंदिर के आसपास यातायात में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।
पुलिस आयुक्त यातायात सच्चिदानंद ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और श्रद्धालुओं को अधिकतम सुविधा प्रदान करने के लिए, 13 जुलाई 2025 रात 10 बजे से 14 जुलाई 2025 तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। कहा कि चौधरी मोड़ से हापुड़ तिराहा और मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले वाहन,घंटाघर फ्लाईओवर से गंतव्य के लिए भेजे जाएंगे। घण्टाघर फ्लाईओवर से जस्सीपुरा/हापुड़ तिराहा की ओर सभी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। हापुड़ तिराहा से जस्सीपुरा/घंटाघर की ओर जाने वाले वाहन, इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गौशाला फाटक, चौकी बैरियर से आगे दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
चौधरी मोड़ से जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं अपने वाहन रामलीला मैदान में पार्क करेंगे और पैदल मंदिर तक जाएंगे। विजयनगर से जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालु वाहनों को मिलिट्री ग्राउंड (विजयनगर) में पार्क करेंगे और फिर पैदल मंदिर तक जाएंगे। हापुड़ चुंगी एवं पुराना बस अड्डा से आने वाले श्रद्धालु,वाहनों को नवयुग मार्केट के मार्ग पर पार्क करेंगे और पैदल मंदिर तक जाएंगे।
डीसीपी यातायात ने कहा कि यातायात डायवर्जन से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में आसानी होगी और यात्रा को सुरक्षित रूप से संपन्न किया जा सकेगा। पुलिस ने श्रद्धालुओं से पूरी तरह से सुरक्षित चलने और सुरक्षित रहने की अपील की है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें