Tiger 3 Box Office Collection:यशराज फिल्म्स की नई फिल्म ‘टाइगर 3’ का लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म रिलीज के दूसरे दिन यानी पहले सोमवार को शुरुआती रुझानों के अनुसार इस साल रिलीज हुई तीनों ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘गदर 2’, ‘जवान’ और ‘पठान’ के पहले सोमवार के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।एडवांस बुकिंग में कमजोर दिख रही फिल्म ‘टाइगर 3’ ने दोपहर बाद स्पॉट बुकिंग में कमाल दिखाया और देर शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक इसने शानदार तरीके से आज का दिन पास कर लिया है। बता दें कि फिल्म की पहले सोमवार की कमाई फिल्म ‘बाहुबली 2’ की पहले सोमवार की कमाई से भी ज्यादा है।
यह भी पढ़े : Stubble Burning: सेटेलाइट से प्रशासन ने लगाया पता कहां कहां जल रही पराली
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की पिछली ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन भले 57 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली हो लेकिन रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म का कलेक्शन गिरकर 26.50 करोड़ रुपये पर आ गया था। फिल्म ‘जवान’ ने भी रिलीज के पहले दिन पूरे देश में करीब 75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली लेकिन इसका पहले सोमवार का कलेक्शन 32.92 करोड़ रुपये रहा था। फिल्म ‘गदर 2’ ने इन दोनों फिल्मों से बेहतर कारोबार करते हुए रिलीज के पहले सोमवार को 38.70 करोड़ रुपये कमाए थे। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ ने इस लिहाज से इन तीनों फिल्मों का पहले सोमवार का कलेक्शन पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़े : Authority News:ग्रेटर नोएड प्राधिकरण बढती जनसंख्या देख लाया 22 शॉपिंग कंपलेक्स की स्कीम
मालूम हो कि फिल्म ‘टाइगर 3’ की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई यशराज फिल्म्स से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार 44.50 करोड़ रुपये रही है। कंपनी की आधिकारिक रिलीज के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन विदेश में 41.50 करोड़ रुपये कमाए। इस हिसाब से फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई पहले दिन करीब 94 करोड़ रुपये की रही। ये सलमान खान के करियर की किसी भी फिल्म की सबसे अच्छी ओपनिंग रही है।