Aqua Metro के सभी स्टेशनों पर मशीन से मिलेगा टिकट

Aqua Metro:

Aqua Metro: नोएडा। नोएडा-ग्रेनो के बीच मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। टिकट के लिए अब काउंटर पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। एक्वा मेट्रो के सभी स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीनें लगा दी गई हैं। इनसे यात्री यूपीआई के जरिये टिकट खुद निकाल सकेंगे। पहले नोएडा के सेक्टर-51 और ग्रेनो के परी चौक व नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशनों पर 1-1 मशीन लगी हुई थी।

Aqua Metro:

अब सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर यह मशीनें लगा दी गई हैं। इनमें नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर 15 तो परी चौक व नॉलेज पार्क- 2 मेट्रो स्टेशन पर 8-8 मशीनें लगाई गई हैं। मंगलवार को इस सुविधा का शुभारंभ नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के एमडी डॉ. लोकेश एम ने किया।

अब तक मशीनें न होने से यात्रियों को टिकट लेने के लिए काउंटर पर लाइन में लगना होता था। सुबह-शाम व्यस्त समय में कई स्टेशनों पर काउंटरों पर लाइन लग जातीं थी। एक्वा मेट्रो में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब औसत संख्या क़रीब 65 हजार प्रति दिन की पहुंच रही है। ब्लू लाइन दिल्ली मेट्रो और नोएडा मेट्रो में सफर के लिए अलग-अलग कार्ड चलते हैं। एक कार्ड की योजना अभी पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन से एक्वा मेट्रो की सेक्टर-51 स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों को या तो टिकट लेना होता है या नोएडा मेट्रो का कार्ड रिचार्ज करवाना होता है। सुबह-शाम के व्यस्त समय में यह दबाव बढ़ जाता है, लेकिन यहां पर टिकट और कार्ड रिचार्ज दोनों काउंटर से ही होते हैं। दिल्ली मेट्रो की तरह मशीन की सुविधा सभी स्टेशनों पर उपलब्ध नहीं थी। साथ ही, कार्ड रिचार्ज और टिकट के काउंटर भी अलग अलग नहीं हैं। ऐसे में कार्ड रिचार्ज करवाने वाले यात्री भी टिकट वाली लंबी लाइन में लगते थे।

Aqua Metro:

एनएमआरसी एमडी ने बताया कि सभी मेट्रो स्टेशनों पर टिकट वेडिंग मशीनें शुरू करा दी गई हैं। यात्रियों की संख्या सेक्टर- 51, परी चौक, नॉलेज पार्क-2 मेट्रो स्टेशन पर ज्यादा रहती है, इसलिए यहां पर ज्यादा मशीनें लगाई गई हैं। तीन स्टेशनों पर 4-4 व अन्य सभी पर 3-3 टिकट वेंडिंग मशीनें लगवाई गई हैं।

Aqua Metro: फिलहाल कार्ड रिचार्ज की सुविधा नहीं
एनएमआरसी की इन टिकट वेंडिंग मशीनों में अभी दिल्ली की तरह मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने की सुविधा नहीं है। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि कार्ड रिचार्ज की सुविधा आगे जोड़ी जाएगी। अभी यूपीआई के जरिये भुगतान करने पर क्यूआर कोड की पर्ची के रूप में टिकट मिलेगा। इसे ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी गेट) पर स्कैन कर यात्रा करनी होगी।

Aqua Metro:

यहां से शेयर करें