विदेशी नागरिको को भारतीय लोगों के अकाउंट दिलवाने वाला तिब्बती गिरफ्तार, 4 करोड़ से अधिक की ठगी आई सामने

Greater Noida: लगातार ठगों पर शिकंजा कस रही है। दूर दराज बैठे ठग लगातार लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। यूपी एसटीएफ ने एक ऐसे ही मामले में विदेश में बैठे ठगों को भारतीय लोगों के खाते उपलब्ध कराने वाले तिब्बती नागरिक को गिरफ्तार किया हैं

बना रखे थे फर्जी कागजात

गिरफ्तार किए गए तिब्बती नागरिक ने भारत के फर्जी कागजात बनाए हुए थे। खुद का नाम चंदन ठाकुर रख लिया था। इतना ही नहीं इस तिब्बती ने भारत का पासपोर्ट तक बनवा लिया था। चीन मलेशिया और दुबई आदि देशों में बैठे ठगों से ये ताल्लुक रखता है।

गेमिंग ऐप की आड़ में होती थी करोड़ों की ठगी

ये गिरोह ऑनलाइन गेमिंग ऐप की आड़ में ठगी करता था। इतना ही नहीं फ्रॉड का पैसा भारतीय खातों में जमा कराता था। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। इसके कब्जे से पुलिस ने दो पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड कंबोडियाई सिम और दो मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं।

एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा की देखरेख में हुआ पूरा ऑपरेशन

एसटीएफ के एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा की देखरेख में पूरी कार्रवाई की गई। इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने सभी सूचनाओं को सत्यापित किया और चंद्रा ठाकुर पुत्र रमेश ठाकुर निवासी द्वारका को पूछ्ताछ के लिए एसटीएफ कार्यालय बुलाया। जहाँ उससे विस्तृत पूछ्ताछ की गई। पूछ्ताछ के दौरान साइबर फ्राॅड के लिए बैंक खाते विदेशी नागरिको को उपलब्ध कराने के सबूत मिलने पर तथा कथित व्यक्ति चंद्र ठाकुर द्वारा तिब्बती होने की पहचान छिपाते हुए, पश्चिम बंगाल से अपने दस्तावेज़ तैयार करके पासपोर्ट बनने सबूत भी पुलिस को मिले।

 

Read Also: Greater Noida : पेरिस पैरालंपिक 2024: प्रवीण कुमार को CM योगी ने दी बधाई

यहां से शेयर करें