shikohabad news : थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच टू पर सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए, जिन्हें सरकारी एंबुलेंस द्वारा जिला संयुक्त विद्यालय शिकोहाबाद में भर्ती कराया गया है । जहां उनका उपचार किया जा रहा है । जानकारी के अनुसार राजकुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी नगला प्रभु , ओमवीर सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी नगला प्रभु, थाना शिकोहाबाद तथा एक अन्य युवक बाइक से फिरोजाबाद जा रहे थे । उनकी बाइक जैसे ही रूपसपुर से आगे कोल्ड स्टोर के सामने पहुंची, तभी सामने से भागती हुई आ रही गाय से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इधर सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद सरकारी एंबुलेंस द्वारा तीनों युवकों को जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में भर्ती कराया गया । जहां तीनों का इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि हादसे में तीनों लोग घायल हुए हैं । घायलों को भर्ती करने के बाद उपचार किया जा रहा है।