Ghaziabad news : स्वॉट टीम डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन तथा थाना साहिबाबाद पुलिस ने शुक्रवार को तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख रुपये कैश व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद की है।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने शुक्रवार को बताया कि थाना साहिबाबाद में नई दिल्ली के विकासनगर निवासी गौरव शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि बाइक सवार दो बदमाश नरेन्द्र मोहन अस्पताल के सामने सर्विस रोड पर बैग में रखे दो लाख रुपये छीनकर फरार हो गए थे।
घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना साहिबाबाद पुलिस ने टीमों का गठन कर प्राथमिकता के आधार पर मौके पर जाकर जांच की गई तो घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध पायी गयी। इस पर पुलिस ने शुक्रवार को स्वॉट टीम डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन व थाना साहिबाबाद पुलिस ने गौरव शर्मा,आदेश शर्मा उर्फ शिन्टू व श्याम उर्फ राहुल अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया है ।
Ghaziabad news
गौरव शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह स्टील की चादरों का कारोबार करता है, जिसका गोदाम दिल्ली में है। कारोबार के चलते मुझ पर करीब एक-डेढ़ लाख रुपये का कर्ज हो गया जो चुका नहीं पा रहा था। 27 मार्च को पिताजी ने मुझे फोन कर बताया कि दो लाख रुपये ललित झा से लेकर आना है। इस पर अपने चाचा आदेश शर्मा उर्फ शिन्टू व उनके साथी श्याम उर्फ राहुल के साथ मिलकर योजना बनायी। इसी के तहत वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Ghaziabad news