ghaziabad news गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्रवर्तन जोन-1 के प्रभारी अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सहायक अभियंता पीयूष सिंह ने अवर अभियंता सीपी शर्मा व महेंद्र कुमार ने सोमवार को बुलडोजर चलाकर मोरटा के पास लगभग 13.50 बीघा जमीन में काटी जा रही 3 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।
जीडीए प्रवर्तन जोन-1के प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम मोरटा के पास पिंटू त्यागी के जरिए काटी जा रही 1.5 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी में भूखंडों की बाउंड्रीवाल, इंटरलॉकिंग सड़क, विद्युत पोल आदि को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा अनिल शर्मा के 4 बीघा और 8 बीघा जमीन में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में साईट आॅफिस,सड़क,भूखंडों की बाउंड्रीवाल आदि को तोड़ा गया। जीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का कॉलोनाइजर और निर्माणकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। लेकिन पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ दिया। प्राधिकरण ने खरीदारों से अपील की है कि अनाधिकृत रूप से विकसित कॉलोनियों में भूखंडों का क्रय-विक्रय न करें।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता , अवर अभियंता , समस्त सुपरवाइजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल, मोरटा पुलिस बल तथा प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद रहा।
ghaziabad news