मुरादाबाद में नशे की लत पूरी करने के लिए खीरा और ककड़ी बेचने वाले कातिल बन गए। वह ई-रिक्शा बुक करके ले जाते थे। सुनसान इलाके में ई-रिक्शा लूटने के बाद चालको की हत्या करके उनके शव को फेंक देते थे। बुधवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी हेमराज मीणा ने उन मुजरिमो का खुलासा किया। बताया कि यह सरकड़ा खास गांव के निवासी संजीव कुमार गुप्ता का बेटा नमन गुप्ता सात सितंबर को घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने उसी दिन गुमशुदगी की वारदात दर्ज की थी। 11 सितंबर को कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर दोराहे के पास से स्थित एक कुएं से घायल अवस्था में मिला था।
घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस के साथ एसओजी टीम को भी लगाया गया था। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों के बारे में पता लगने के बाद दानिश बरवाला मझरा थाना कटघर,खूब सिंह सैनी निवासी सिरसखेड़ा थाना मूंढापांडे के साथ कबाड़ी सलाउद्दीन निवासी प्रिंस रोड गलशहीद को गिरफ्तार किया गया। दानिश ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए। बताया कि 18 जुलाई 2023 को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मैनाठेर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक चांद मुहम्मद निवासी रहमत नगर करूला कटघर को खीरे का कट्टा लेने के बहाने हत्या कर दी थी। गर्दन काटकर पेड़ से बांध दिया था।
दूसरी घटना 23 अप्रैल 2023 को ई-रिक्शा चालक रिजवान निवासी गागन वाली मैनाठेर का अपहरण करके पाकबड़ा में हत्या करके शव को फेंक दिया था। इसके बाद ई-रिख्शा की बैटरी लूट कर ले गए थे। निशानदेही पर लूटी गई ई-रिक्सा के साथ ही चार बैटरी भी बरामद हुई। सीओ हाईवे महेश चंद्र गौतम ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया। दानिश ने बताया कि जिसा कारगार में बंद भाई बन्ने के साथ वारदात करता था।