नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार

noida news  थाना सूरजपुर पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा, 36 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब घटना में प्रयुक्त बलेनो कार व अवैध हथियार बरामद किया है।
थाना सूरजपुर के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम व सीडीटी टीम के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उन्होंने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम अमन पुत्र सतपाल ,नीतीश सिंह सैंगर पुत्र विश्राम सिंह, सौरभ पुत्र देवेन्द्र को थाना क्षेत्र के डेल्टा-3, ओ ब्लाक सर्विस रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 36 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब,घटना में प्रयुक्त बलेनो कार बिना नम्बर प्लेट, अभियुक्त नीतीश के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा, अभियुक्त सौरभ के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस व अभियुक्त अमन के कब्जे से 1 अवैध चाकू बरामद किया है।

यहां से शेयर करें