modinagar news डीजीआर पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया।
विद्यालय के प्रबंधक गुलबीर सिंह और प्रधानाचार्या डॉ सोनल चौधरी ने मशाल जलाकर खेलों का शुभारंभ किया। विद्यालय की एनसीसी इकाई ने आॅफिसर गुड्डू गुप्ता के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया गया।
प्रधानाचार्या ने कहा कि खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य छात्रों में खेल भावना का विकास करना और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना है।
विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और इस आयोजन में सभी प्रकार के एथेलिटिक खेलो जैसे 100/200/400/800 मी दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद, तथा खो-खो, रस्सा कस्सी आदि खेलों में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस मौके पर खेल अध्यापक अतुल चौधरी, अध्यापक रचना शर्मा, सचिन चौधरी, कपिल कुमार, तरुण कुमार, मनीष कुमार पूनम, नीरज, आकांक्षा, श्वेता शर्मा, पिंकी गुप्ता मौजूद रहे।