baghpat news : चौ.केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय कलस्टर 19 बास्केटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में नोएडा मंडल तथा देहरादून मंडल से 120 टीमों के 1200 से अधिक खिलाडी ने भाग लिया।
टूर्नामेंट का शुभारम्भ चौ.केहर सिंह ऐजूकेशनल ट्रस्ट के सचिव डॉ. मनीष तोमर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान सभी खिलाड़ियो ने अनुशासित रहने की शपथ ली। जिसके उपरान्त चौ. केंहर सिंह के छात्रो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। दोपहर 2 बजे तक 20 टीमो के बीच 10 मैच हुए। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य जे. पी. सिंह और उपप्रधानाचार्य यामिनी चौधरी ने किया। कार्यक्रम में रामफल, प्रदीप शर्मा एवं स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
baghpat news :