ghaziabad news जिला जेल डासना में भैया दूज के पर्व मनाने के लिए हजारों की तादाद में बहनें अपने भाइयों से मिलने पहुंची। जेल प्रशासन ने सुरक्षा से लेकर मेडिकल तक की माकूल व्यवस्थाएं की थीं। जेल में अपने भाईयों को मिठाई खिलाकर वापस लौटी कुछ महिलाओं ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा की मुक्त कंठ से सराहना की।
बताते चलें कि रक्षा बंधन का त्यौहार हो अथवा भाई दूज जेलों में इसको मनाने की व्यवस्था की जाती हैं। कोई जेल अधीक्षक व्यवहारिक है तो व्यवस्था ज्यादा अच्छी हो जाती है अगर कोई खड़ूस है तो थोड़ी कम, लेकिन होती जरुर है।
जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि भाई-बहनों के पवित्र त्यौहारों को मनाने के लिए वह हमेशा ही खुले दिल से व्यवस्था करते हैं। भैया दूज के पर्व को रविवार की छुट्टी होने के बावजूद भी खुली मुलाकात कराकर मनाने का कार्य किया गया। भाई दूज के मौके पर हजारों महिलाओं ने अपने भाइयों से मिल कर उन्हें मिठायी खिलायी और उनके लंबे जीवन की कामना की। सभी बहनों को जेल में बंद भाइयों से मुलाकात के लिए बेहतर व्यवस्था दी। भाई दूज की मुलाकात के बाद आने वाली बहनों के लिए रोटरी क्लब तथा दूसरे एनजीओ के सहयोग से पौस्टिक आहार की व्यवस्था भी की गई थी।