एमसीडी चुनाव के लिए आप और भाजपा में हजारो दावेदार
1 min read

एमसीडी चुनाव के लिए आप और भाजपा में हजारो दावेदार

दिल्ली में चुनाव की बात होती है तो आम आदमी पार्टी से टिकट लेना नेताओं की पहली पंसद होती है जबकि दूसरी पंसद भाजपा है। हालांकि बीते 15 साल एमसीडी में भाजपा काबिज रहने के बाद चैथी बार वापसी के लिए पार्टी प्रत्याशियों का चयन अलग-अलग कई स्तर पर काम कर रही है। पार्टी संगठन से लेकर प्रतिनिधियों व पर्यवेक्षकों के अलावा अपना अलग सर्वे करा रही है। पार्टी के अनुसार, अभी तक निगम चुनाव में टिकट के लिए 15 हजार आवेदन और बायो डाटा मिल चुके हैं।

पार्टी अब विभिन्न स्तरों पर चर्चा, सर्वे के बाद ही हर वार्ड से दो से तीन संभावित उम्मीदवारों का चयन करके उसे शीर्ष नेतृत्व को भेजेगी। पार्टी उम्मीदवारों के चयन के लिए अलग-अलग स्तर पर आवेदन ले रही है। पहला पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में टिकट दावेदारों के लिए बॉक्स लगाए हैं। इससे इतर संगठनों से संभावित उम्मीदवारों की सूची के लिए पार्टी पर्यवेक्षकों जिसमें केंद्रीय के अलावा दिल्ली ईकाई के दो सदस्य हैं, उन्होंने सभी जिलों में दो दिनों तक दौरा करके अच्छी साख व मजबूत दावेदारों के नाम जुटाए हैं।
इसके अलावा भाजपा के पूर्व व वर्तमान विधायकों, मंडल अध्यक्ष व महासचिवों ने भी तीन-तीन संभावित दावेदारों के नाम भी सुझाए हैं।

भाजपा के सूत्रों की मानें तो पार्टी सांसदों के सुझावों को भी तवज्जो देगी। संगठन या पर्यवक्षेकों की ओर से जो नाम सामने आएंगे उसपर स्थानीय सांसदों के साथ भी चर्चा होगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि चूंकि हम पंद्रह साल से एमसीडी में हैं। वही आप से भी टिकट मांगने वालों की लंबी लाईन है। ऐसा माना जा रहा है कि आप को इस बार एमसीडी चुनाव में भी अच्छा रिस्पांॅस
मिलेगा। काग्रेस नेता भी अपने अपने खास खास लोगों को चुनावी मेदान में उताराने के लिए उनके नामों की भूमिका बना रहे है।

यहां से शेयर करें