काश! योगी जी यहां भी आते तो सड़कों की पीड़ा खत्म हो जाती

नोएडा में अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी रविवार को आ रहे हैं। वह करीब 17 सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। इस सबके बीच नोएडा को चकाचक बनाने की मुहिम छिड़ी हुई है। प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी दिन रात एक कर बिगड़ी हुई। सड़कों, डिवाइडर और नालों को दुरुस्त कराने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़े : ये है सीएम योगी का कार्यक्रमः 1700Cr की परियोजनाओं शिलान्यास-लोकार्पण,8 घंटे Noida में रहेंगे

अब एक आवाज सूरजपुर से भी निकल कर सामने आ रही है। यहां महामेधा रोड महर्षि दयानंद आदर्श विद्यालय के पास सड़क में पानी है या पानी में सड़क है। पता ही नहीं चल पा रहा है। स्थानीय निवासी आदर्श कहते हैं कि काश एक बार योगी जी यहां भी आ जाते तो सड़कों की पीड़ा खत्म हो जाती। उन्होंने बताया कि कॉलोनीवासी लगातार प्राधिकरण से टूटी सड़कें होने की शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। सड़कें सही होने के बाद यहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ना तो ग्राम पंचायत और ना ही नगर पंचायत यहां काम करती हैं। पूरा क्षेत्र प्राधिकरण की देखरेख में ही आता है।

यहां से शेयर करें