Noida News: आज कल हार्ट अटैक के कस बढ़ते जा रहे है। डॉक्टर भी मानते हैं कि व्यक्ति को पता नहीं होता और अचानक से हार्ट अटैक हो जाता है। जिस कारण चलते चलते भी व्यक्ति गिरता है और उसकी वहीं मौत हो जाती है। ऐसा ही हुआ है नोएडा के होनहार युवक के साथ जो कि अमेरिका में था और उसकी वहीं मौत हो गई। दरअसल मशहूर यूट्यूबर अनुनय सूद (YouTuber Anunay Sood) की अमेरिका के लास वेगास में मौत हुई है। वह महज 32 वर्ष के थे। फोर्ब्स इंडिया के टॉप.100 डिजिटल स्टार्स की सूची में भी उनका नाम शामिल था।
केवल माता-पिता से मिलने आते थे नोएडा
नोएडा सेक्टर.12 में रहने वाले उनके माता.पिता अनुनय की मौत की खबर से सदमे में हैं। 2017 में यूट्यूबर बनने के बाद से अनुनय लगातार विदेशी यात्राएं करते रहते थे। लेकिन अपने पिता राहुल सूद व मां रितु सूद से मिलने ही आते थे। अनुनय की दो बड़ी बहनें रचिता और इशिता दुबई में रहती हैं। वह घर में सबसे छोटे और इकलौते बेटे थे। पिता राहुल गाजियाबाद में भेल के कर्मचारी रह चुके हैंए जबकि रितु हाउसवाइफ हैं। इस संबंध में खबर मिलते ही वह दुबई में रहने वाली अपनी बेटियों संग
बृहस्पतिवार दोपहर नोएडा पहुंच गईं। पिता राहुल सूद ने बताया कि अनुनय कुछ दिन पहले ही नए प्रोजेक्ट के लिए अमेरिका गए थे।
लगातार तीन साल फोर्ब्स इंडिया के टॉप.100 डिजिटल स्टार्स में नाम रहा शामिल
स्विट्जरलैंड के पहाड़ों से लेकर आइसलैंड की झीलों और टोक्यो की गलियों तक की स्टोरी बताने वाले अनुनय लगातार तीन साल ;2022-24 तकद्ध फोर्ब्स इंडिया की टॉप.100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में शामिल रहे। फोर्ब्स ने उन्हें दुबई बेस्ड फोटोग्राफर से सम्मानित किया था। अनुनय ने कुछ दिन पहले ही इंस्टग्राम पर एक पोस्ट किया था। वह लास वेगास की सड़कों पर स्पोर्ट्स कारों के बीच दिख रहे हैं सोशल मीडिया पर उनके ब्लॉग्स और रील कॉफी पसंद की जाती रही है।
यह भी पढ़ें: Breaking News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगी भयंकर आग फट रहे सिलेंडर

