ये संगठन गरीबो को दे रहा गरमहाट

 

गरीबों को ठंड में कपड़े की कमी न हो। इसे देखते हुए रविवार को नोएडा की सामाजिक संगठन अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य मौहम्मद दानिश ने गरीब व जरूरतमंदों के लिए भंगेल सेक्टर 110 मे एक मुहिम शुरु करी हैं । जहां पर गरीब व जरूरतमंदों के लिये कपड़े, स्वेटर आदि निशुल्क उपलब्ध है ।

 

नोएडा के समाजसेवी मौहम्मद दानिश ने बताया कि हम सब के पास कुछ पुराने कपड़े ऐसे होते हे जो हमलोग इस्तेमाल भी नही करते हैं। ऐसे कपड़े किसी गरीब जरूरतमंद के काम आ सकते हैं। पुराने कपड़े जरूरतमंदों को मिल जाएं इस नेकी के काम के लिए सब लोगो को आगे आना चाहिए। इस मौके पर सोनिया शर्मा, ईमरान खान, मौ.नईममुद्दीन , डाव इफिखार आलम अनुज कुमार मित्तर समेत अन्य मौजूद थे। ये संगठन हमेशा गरीबों की मदद के लिए आगे रहता है।

यहां से शेयर करें