Fake Paneer Milk Mawa Factory Case: जब घर में बच्चा दूध नही पीता तो आप कहते है कि बेटा दूध पी लो ताकत कैसे आएंगी? यदि ऐसे दूध पीया तो ताकत आए या ना आए लेकिन मौत कभी भी आ सकती है। बुलंदशहर में अजय अग्रवाल नामक व्यक्ति पिछले करीब 8 सालों से नकली दूध, घी और पनीर आदि बनाकर बेचने का काम कर रहा था। खाद्य विभागीय टीम ने कार्रवाई करते हुए 100 कुंतल मिलावटी सामग्री बरामद की है। इसके साथ ही लोगों को नकली दूध, पनीर समेत अन्य खाद्य सामान को लेकर सर्तक रहने के लिए कहा है।
जानकारी के अनुसार, खुर्जा में खाद्य विभाग की टीम ने नकली पनीर के प्लांट पर छापेमारी की। इस दौरान विभागीय टीम ने दूध बनाने के मिलावटी केमिकल बरामद किए है। इसके बाद खाद विभाग के ऑफिस में प्रशासन की टीम ने दूध बनाने का एक डेमो किया गया, जिसमें 1 लीटर केमिकल से करीब 500 किलो दूध तैयार किया जाता था।
केमिकल वाला दूध, पनीर, मावा हो रहा था तैयार
बता दंे कि पकड़े गए प्लांट संचालक अजय अग्रवाल से पूछताछ में सामने आया है कि स्याना क्षेत्र स्थित एक गोदाम से मिलावटी केमिकल बेचा जा रहा है। एडीएम प्रशासन, एसडीएम और खाद्य विभाग की टीम ने गोदाम पर छापा मारा। जहां से नकली मिलावटी दूध बनाने के नकली केमिकल प्रशासन की टीम ने भारी मात्रा में बरामद किए है। पकड़े गए केमिकल से नकली दूध, पनीर, मावा तैयार किया जाता था। पुलिस ने चार गोदामों को सील कर दिया है। इन सभी में दूध और उससे बनने वाले नकली प्रोडेक्ट तैयार किए जाते थे।
एनसीआर क्षेत्र में फैलाया था सप्लाई का जाल
बुलंदशहर में नकली पनीर दूध मावा जो तैयार किया जाता है, वह ज्यादातर दिल्ली नोएडा, ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई किया जाता है। खुर्जा के गांव अगौरा के गांव में खाद विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की थी। इसमें पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया। प्लांट से ऐसे केमिकल बरामद हुए जिसे दूध बनाकर ऑन डिमांड 200 कुंतल, 300 कुंतल, 400 कुंतल तक पनीर बनाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया जाता था।