चुनाव आयोग ने इसलिए दिया व्हाट्सएप संदेश न भेजने का आदेश
1 min read

चुनाव आयोग ने इसलिए दिया व्हाट्सएप संदेश न भेजने का आदेश

चुनाव आयोग ने आज यानी गुरुवार को केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह विकसित भारत संपर्क के तहत व्हाट्सएप संदेश भेजना तुरंत बंद करे। दरअसल, बीते दिन बड़ी संख्या में लोगों को विकसित भारत संपर्क के तहत व्हाट्सएप संदेश भेजे गए थे। इसका मकसद सरकार की स्कीम की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है। मामले की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इस संबंध में निर्देश जारी किए।
चुनाव आयोग ने कहा कि यह कदम चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। यह आयोग की ओर से उठाए जा रहे जरूरी कदमों का हिस्सा है। आयोग ने मंत्रालय से इस मामले पर अनुपालन रिपोर्ट भी मांगी है।
सख्त निर्देश दिया

 

यह भी पढ़े : Green Corridor: शाबाश दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, 18 मिनट में 16 किमी. की दूरी तय कर कैडवेरिक लिवर पहुंचाकर बचाई जिंदगी

चुनाव आयोग ने मंत्रालय ने सूचित किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र के साथ जारी संदेश 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे। कुछ संदेश शायद नेटवर्क संबंधी कारणों की वजह से कुछ लोगों तक देरी से पहुंचे।

बता दें कि आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरकार की योजनाओं को बताने वाले संदेश अभी भी आम जनता के फोन पर भेजे जा रहे हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने इस संदेश पर आपत्ति जताई थी। दोनों ने आयोग से कार्रवाई करने की मांग की थी। फिलहाल चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों पर नजर रखी है।

यह भी पढ़े : Budaun Case: बदायूं में दोहरे हत्याकांड को सांप्रदायिक रूप देने की थी कोशिश, पुलिस ने नाकाम किए मंसूबे

 

यहां से शेयर करें