ये है नोएडा की हाइटेक चोर बीएमडब्ल्यू से आई और ले गई गमले, गुरुग्राम में ऑडी से आकर किये थे चोरी

Noida News: लोगों की फितरत आजकल कितनी बदल चुकी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नोएडा में एक जगह सीसीटीवी में कैद एक महिला बीएमडब्ल्यू से आती है और गमला चोरी करके ले जाती है। ये पूरा वाकया कैद हो गया और वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस भी जांच कर रही है। ताकि पता चल सके कि ये महिला कौन है और कहाँ से आई है। इसी तरह का एक मामला गुरूग्राम में भी सामने आया था। जहाँ ऑडी कार से आकर एक व्यक्ति गंभीर चोरी करके ले गया।

 

यह भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए पीएम मोदी ने बताए खास उपाय, रुको-सोचो-एक्शन लो का मंत्र

यहां से शेयर करें