सैमसंग मोबाइल कंपनी से स्पेयर पार्टस चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

noida news :  थाना फैस दो पुलिस ने सैमसंग कंपनी के मोबाइल फोन के पार्टस चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किए हुए 666 मोबाइल स्पेयर पार्ट बरामद किए हैं। जिनकी कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है।
थाना फेस 2 के थाना प्रभारी विद्यांचल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मुखबिर एवं सर्विलेंस की मदद से सैमसंग मोबाइल फोन के स्पेयर पार्ट चोरी करने वाले शातिर चोर करण पुत्र होरीलाल निवासी करतला जिला एटा, अवनीश पुत्र शैतान सिंह निवासी रामपुर थाना बागवान जिला एटा को गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के पास से 666 स्पेयर पार्ट जिनकी कीमत 2 लाख रुपए बरामद की और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

यहां से शेयर करें