नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो एनसीआर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने इन्हें लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। कुल चार लोग पकड़े गए है। पुलिस ने 1. मोनीश पुत्र नब्बू खांन 2. अजमत अली उर्फ राजू पुत्र नसीब अली 3. अब्दुल शकूर पुत्र अब्दुल मलिक 4. आलम पुत्र हकीमुद्दीन संदीप पेपर मील के पास नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे चलाते थे गैंग
गिरफ्तार किये गए चार युवक अलग ही प्रकार से गैंग चलाते थे। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मौका पाकर दो पहिया वाहन ई रिक्शा व मोबाइल आदि चोरी करते है तथा ई- रिक्शा को काटकर उसके पार्ट्स अलग अलग जगह पर बेच देते है और मुनाफा कमाते है।