वीकेंड पर करते हैं स्टंट, वायरल हो चुके हैं वीडियो

नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर 10 सालों से धूम मचा रहे बाइकर्स
noida news  ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार को स्पोर्टस बाइकर्स पर पुलिस ने कार्रवाई की है। दावा है कि इनकी बाइकों को भी सीज किया गया है। लेकिन पुलिस यह कार्रवाई समय-समय पर पहले भी करती रही है। फिर भी इनका जिले में स्टंटबाजी करना बंद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले करीब एक दशक से यह बाइकर्स दिल्ली से हर शनिवार-रविवार को नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचते हैं। इसके बाद स्टंट करते हैं। पूर्व में इनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुके हैं।
एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि दिल्ली से कुछ बाइकर्स नोएडा की सीमा में प्रवेश कर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज गति और लापरवाही से बाइक चलाकर उत्पात मचाते हैं। जिससे आम लोगों की जान को खतरा बना रहता है। उक्त सूचना पर ऐसे बाइकर्स को पकड़ने के लिए एसीपी प्रथम नोएडा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। उन्होंने बताया कि आज दिनांक 22.12.2024 को सेक्टर 39 पुलिस टीम द्वारा लापरवाही और खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 3 दर्जन से अधिक बाइक और उनके चालकों को पकड़ा गया तथा उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
पिछले 10 साल से होती है रेस
मौसम साफ हो तो बाइकर्स हर शनिवार और रविवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आते हैं। पिछले 10 साल से ऐसा होता आया है। सामान्य तौर पर इनकी संख्या 15 से 20 के बीच होती है। कभी-कभी 5 से 7 बाइकर्स ही नजर आते हैं। यमुना एक्सप्रेसवे के बाद पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर घोड़ों की रेस हुई थी। जिसमें गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने हापुड और मेरठ के कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट भी दर्ज की थी। कई लोगों को दादरी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
शनिवार और रविवार को भरते हैं फर्राटा
रफ्तार और स्टंट का अपना ही एक रोमांच है, इसके लिए क्लब बने हुए है। ये बाइक राइडर्स पहले हर शनिवार की रात दिल्ली के कनॉट प्लेस में सड़कों पर स्टंट दिखाते थे, लेकिन वहां सख्ती हो जाने के बाद ये अब नोएडा और गुरुग्राम एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में जाने लगे हैं। यमुना एक्सप्रेस वे इनका पसंदीदा स्थान बन गया है। यहां हर शनिवार और रविवार की सुबह आप स्टंटबाज बाइक राइडर्स को देख सकते हैं।

noida news

यहां से शेयर करें