दिल्ली एनसीआर के 223 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आईडी पर एक और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेज दिया गया। तुरंत पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर स्कूल की जांच की गई तो कोई विस्फोटक नहीं मिला। स्पेशल सेल को तुरंत मामले की जांच सौंपी गई। तकनीकी जांच कर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई, लेकिन वह स्कूल का छात्र निकला। उसने बताया कि शरारत के लिए मेल भेजा था। पुलिस ने जेजे अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की और छात्र की काउंसलिंग करवाने के बाद सख्त निर्देश देकर परिजनों के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़े : Noida News: बाढ़ की रोकथाम के लिए पुख्ता रखें तैयारी: अतुल कुमार
बता दंे कि सुबह करीब सवा दस बजे पुलिस आयुक्त के आईडी पर मेल करने वाले ने लिखा कि दोपहर सवा दो बजे तक नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास स्थित स्कूल में बम धमाका होने वाला है। इसे रोक सको तो रोक लो। इसके बाद बाहरी जिला पुलिस ने स्कूल पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन स्कूल से कोई विस्फोटक नहीं मिला। इस बीच स्पेशल सेल की टीम ने मेल को लेकर तकनीकी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आईपी एड्रेस और डोमेन के जरिये आरोपी की पहचान कर ली। पुलिस ने आरोपी के घर पहुंचकर उसे पकड़ लिया।