नोएडा शहर के उधमियों के लिए अच्छी खबर है। अगले एक महीने में चार नए सेक्टर विकसित हो जाएंगे। इन सेक्टरों में युद्ध स्तर पर नोएडा प्राधिकरण काम कर रहा है। चारों सेक्टरों में विकास कार्यों पर अपडेट लेने के लिए सोमवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने जी-20 की तैयारियों और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसमें बताया गया है कि अगले एक महीने में सेक्टरों का विकास पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़े: Noida:आंधी-बारिश से निर्माणाधीन इमारात में शटरिंग गिरी
नोएडा प्राधिकरण शहर में चार नए सेक्टर विकसित कर रही है। यह सेक्टर-145, सेक्टर-146, सेक्टर-162 और सेक्टर-164 हैं। चारों सेक्टरों में सिविल, बिजली, पानी और सीवर से संबंधित काम चल रहे हैं।
सीईओ रितु महेश्वरी को अफसरों ने बताया कि जून महीने के आखिर तक मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह विकसित हो जाएंगी। चारों सेक्टरों की सड़क बन जाएंगी। नालियों का निर्माण कर लिया जाएगा। चारों सेक्टरों का विद्युतीकरण से जुड़ा काम पूरा हो जाएगा। वाटर सप्लाई और सीवर लाइनों का निर्माण भी पूरा हो जाएगा। इन सेक्टरों में भूखंड हासिल करने वाले आवंटियों को कोई परेशानी नहीं होगी।
इंडस्ट्रियल सेक्टर-164 में विकास कार्य तेज
अफसरों ने बताया कि सेक्टर में कुछ जमीन का अधिग्रहण किसानों से किया जाना है। इसके लिए भूलेख विभाग और वर्क सर्किल समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं। जल्दी ही भूमि अधिग्रहण से जुड़ा काम पूरा हो जाएगा। सीईओ रितु महेश्वरी ने कहा, सेक्टर-145, सेक्टर-146, सेक्टर-162 और सेक्टर-164 में अगर भूमि अधिग्रहण से जुड़ा काम लंबित है तो उसे जल्दी से जल्दी पूरा कर लिया जाए। सिविल विभाग सर्किल 10 के क्षेत्राधिकार के तहत वॉल पेंटिंग कराने के लिए तीन भागों में कार्य विभाजित किए गए। वर्क सर्किल 1,4,6 के जरिए निविदा प्रक्रिया की जा रही है, साथ ही वर्क सर्किल एक व चार के माध्यम से आमंत्रित निविदा में संविदा का चयन कर अवार्ड पत्र जारी किया जा चुका है। जिसके संबंध में संविदा कार वॉल पेंटिंग के डिजाइन तैयार कराकर आगामी दो-तीन दिन में मुख्य कार्यपालक अधिकारी से डिजाइन पास कराने के लिए निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त वर्क सर्किल 6 में निविदा प्राप्त होने की दृष्टि में पुनरू निविदा आमंत्रित की जा रही है।
यह भी पढ़े: ईमानदार पुलिसः ढ़ाई लाख का खोया ब्रेसलेट ढूंढ़कर पीड़िता को लौटाया
यह रहे बैठक में मौजूद
बैठक में सीईओ रितु माहेश्वरी के अलावा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल ,अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभास कुमार, डीजीएम सिविल श्रीपाल भाटी, डीजीएम जल राघवेंद्र प्रताप आदि अधिकारी मौजूद थे।