यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में इन भूखंडों के लिए नहीं होगा ई-ऑक्शन, जानिए कौन कौन सी कैटेगरी

Yamuna Authority E-Auction: यमुना प्राधिकरण की 82 वीं बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इन्हीं फैसलों की कड़ी में एक फैसला ये भी लिया गया कि कुछ ऐसी कैटेगरी है जिनके भूखण्ड यदि कोई व्यक्ति लेना चाहता है तो उसे केवल एक्सपीरियंस होना चाहिए इनके लिए ई ऑक्शन नहीं किया जाएगा।

सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया

प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि अब से प्ले स्कूल, नर्सरी स्कूल, आर्ट स्कूल, योगा मेडिटेशन सेंटर, सोशियो सेंटर, विधवा आश्रम और अनाथालय आदि के लिए ई ऑक्शन नहीं किया जाएगा। बल्कि जो व्यक्ति और संस्थाएँ काम कर रहे हैं उन्हें साक्षात्कार के बाद भूखंड आवंटित कर दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़े : बिल्डरों को रेवड़ी की तरह प्लॉट बांटने में क्या केवल मोहिन्दर सिंह या फिर प्राधिकरण के दूसरे अफसर भी

यहां से शेयर करें