ghaziabad news इंदिरापुरम हैंडोवर के बाद पार्षदों के साथ-साथ क्षेत्रीय निवासियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। क्षेत्रीय पार्षद संजय सिंह, प्रीति जैन, अनिल तोमर, हरीश, धीरज अग्रवाल, अनुज त्यागी, राधेश्याम त्यागी ने गाजियाबाद नगर निगम का आभार जताया है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि अन्य वार्डो के साथ-साथ इंदिरापुरम के सातों वार्डों में भी समान रूप से विकास कार्य किए जाएंगे, इसके लिए अभी तैयारी चल रही है, निर्माण विभाग उद्यान विभाग जलकल विभाग स्वास्थ्य विभाग तथा प्रकाश विभाग को नगर आयुक्त ने इंदिरापुरम क्षेत्र में कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया है तथा कार्य प्रारंभ करने के लिए योजना बनाई जा रही है।