बिजली बिल बकाया जमा कराने के लिए कंपनी ने कई बार पुलिस विभाग को नोटिस जारी किए हैं, लेकिन पैसा जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटने की तैयारी की जा रही है। हो सकता है कि दिवाली पर नोएडा के थानों में अंधेरा हो। पीछले आठ माह से पुलिस विभाग और गौतमबुद्ध नगर जेल के बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है। करीब 5.55 करोड़ रुपये नोएडा पावर कंपनी का बिल बकाया चल रहा है। बकाया जमा कराने के लिए कंपनी ने कई बार नोटिस जारी किए हैं, लेकिन पैसा जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटने की तैयारी की जा रही है।
एनपीसीएल के वाइस प्रेसीडेंट ऑपरेशन सारनाथ गांगुली ने कहा कि एनपीसीएल के द्वारा सूरजपुर में पुलिस कमिश्रनरी दफ्तर, पुलिस लाइन, सूरजपुर, बिसरख, कासना, बीटा, नॉलेज पार्क, ईकोटैक समेत ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कोतवाली, पुलिस चैकियों पर बिजली की आपूर्ति की जाती है। पिछले आठ माह से पुलिस का बिजली बिल का भुगतान कंपनी को नहीं हुआ है। सिंतबर तक चार करोड़ सात लाख रुपये बिजली बिल का बकाया है। वहीं गौतमबुद्धनगर जेल का बिजली का बिल मई, जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया है। जेल का बिजली की बिल एक करोड़ 48 लाख रुपये बकाया है।