गुरूग्राम में प्रॉपर्टी बाजार पर पड़ेगा सीधा असर, प्रशासन ने उठाए ये कदम
गुरूग्राम में लगातार प्रॉपर्टी बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। इस वर्ष 2023 प्रॉपर्टी बाजार में आए उछाल उम्मीद प्रशासन के प्रस्तावित कलेक्टर रेट यानी सर्किल रेट पर भी दिखाई दे रहा है जिससे साइबर सिटी में अगले वर्ष से घर खरीदना और महंगा हो सकता है। जिला प्रशासन की ओर से वर्ष 2024 के लिए प्रॉपर्टी के नए कलेक्टर रेट प्रस्तावित किए गए हैं। इस पर लोगों से 7 दिसंबर तक प्रस्तावित दरों पर आपत्तियां मांगी गई हैं।
बता दें कि बादशाहपुर, फर्रुखनगर, वजीराबाद, मानेसर, सोहना, पटौदी और हरसरू क्षेत्र में प्रस्तावित किए गए नए प्रॉपर्टी रेट में वजीराबाद क्षेत्र में नाथूपुर, डीएलएफ क्षेत्र में सबसे अधिक दरें प्रस्तावित है। गांव से शहर के बीच की केन्द्र बन रहे इस क्षेत्र में रिहायशी और व्यावसायिक दोनों ही क्षेत्र में प्रॉपर्टी के दाम में 60 से 70 प्रतिशत बढ़ी हुई कीमतें प्रस्तावित की गई हैं।
यह भी पढ़े : Delhi News: प्राइवेट स्कूलों में दाखिला के नाम वसूली पर कसा शिकंजा, जानें पूरा मामला
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रस्तावित नए कलेक्टर रेट डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर डाले गए हैं। लोग 7 दिसंबर तक कलेक्टर रेट पर अपनी आपत्तियां व सुझाव दे सकेंगे। दावे व आपत्तियों को सुनने के बाद ही प्रशासन की तरफ से कलेक्टर रेट सरकार के पास भेज दिए जाएंगे। बीते रविवार को प्रस्तावित कलेक्टर रेट की जानकारी आमजन के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है। जिला लेवल पर प्रस्तावित कलेक्टर रेट अब आपत्तियां आने के बाद बदले जाएंगे। इसके लिए जनता से आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्तियों व सुझावों के लिए जिला लघु सचिवालय स्थित एचआरए शाखा में कमरा नंबर 212 में संपर्क कर सकते हैं। जिला राजस्व अधिकारी पूनम बब्बर के मुताबिक दर्ज आपत्तियों पर सुझाव पर विचार किया जाएगा। इसके लिए अलग अलग कमेटियां काम करेंगी। सभी तरह के सुझाव को ध्यान में रखते हुए नए प्रस्तावित रेट व सुझाव राज्य सरकार को भेजे जाएंगे। सरकार की ओर से निर्धारित कमेटी अपनी प्रक्रिया पूरी कर प्रशासन को सूचना भेजेगी।