स्वच्छकारों की सुरक्षा में शिथिलता ना बरती जाएं:प्रधान

ghaziabad news केन्द्रीय निगरानी समिति सदस्य (पू०) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र प्रधान की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष ने प्रत्येक नगर निगम एवं निकायों में सीवर मृत्यु के मामले में एमएसअधिनियम 2013 लागू होने के बाद से नगर निगम गाजियाबाद, नगर पालिका परिषद मोदीनगर, नगर पालिका परिषद लोनी, नगर पालिका परिषद मुरादनगर, नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर, नगर पंचायत डासना, नगर पंचायत निवाड़ी, नगर पंचायत पतला, नगर पंचायत फरीदनगर के अभियोजन का विवरण लिया गया।

ghaziabad news

रविन्द्र प्रधान ने स्वच्छकारों की सुरक्षा, कार्य के दौरान स्वच्छकारों की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को मिलने वाली सहायता धनराशि, बच्चों की शिक्षा एवं अन्य लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य के तहत आवास, स्वास्थ्य सुविधाऐं, सामूदायिक केन्द्र, बारात घर, वेतन की स्थिति, उनकी बस्तियों में सफाई व्यवस्था की जानकारी ली।
अध्यक्ष को अवगत कराया कि सभी स्वच्छकारों को समय से वेतन दिया जा रहा है जो कि आने वाले समय में केन्द्र सरकार के आदेशानुसार जीओ जारी होने पर बढ़ाया जाएगा। हर दूसरे—तीसरे माह में समयानुसार उनका स्वास्थ्य जांच किया जाता है। इसके साथ ही सभी स्वच्छकारों के बच्चों को पढने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके साथ ही उनके लिए शहरी क्षेत्र में सामुदायिक केन्द्र बनाया गया है, मोदीनगर में भी जल्द ही एक सामूदायिक केन्द्र बनाया जायेगा।
रविन्द्र प्रधान ने कहा कि स्वच्छकारों की सुरक्षा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की चूक के लिए अधिकारी को दण्डित करने का प्रावधान है, इसलिए किसी भी प्रकार से स्वच्छकारों की सुरक्षा में शिथिलता ना बरती जाएं।

ghaziabad news

इस मौके पर स्वीटी, सुधीर चौधरी, सतपाल सिंह, प्रदीप चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम-ई रणविजय सिंह, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, डीआईओएस धमेन्द्र, बीएसए ओपी यादव, उपायुक्त श्रम अनुराग, एलडीएम बुद्धराम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश, एसीएमओ डॉ.अमित विक्रम, ईओ मोदीनगर एनएम मोहन, ईओ लोनी केके मिश्रा मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें