Ghaziabad News। सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार वर्मा और उनकी टीम ने सोमवार को संयुक्त रूप से डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज की दोनों पालियों का आकस्मिक निरीक्षण किया। सहायक निदेशक ने विद्यालय परिसर कीसाफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था नामांकन के सापेक्ष छात्रों की कक्षाओं में उपस्थिति, विद्यालय में इको क्लब और विज्ञान क्लब का गठन , प्रयोगशालाओं का नियमित उपयोग आदि का बारीकि से जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने जनपद में अपना अलग स्थान रखने वाली और आधुनिक संसाधनों से युक्त कंप्यूटर लैब भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया। प्रयोगशाला में प्रयोग करते छात्रों से प्रयोग के बारे में अनेक प्रश्न पूछे, छात्रों ने सभी का सटीक उत्तर दिया। इस पर निदेशकने विद्यालय प्रशासन की प्रशंसा की।
कक्षाओं में छात्रों की लगभग शत प्रतिशत उपस्थित देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने पिछले वर्ष कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्रों के सापेक्ष इस वर्ष कक्षा 9वें में प्रवेश लेने वाले छात्रों का नामांकन की भी जांच की। कक्षा 9वें में नामांकन की प्रगति पर विद्यालय प्रशासन की भूरी भूरि प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि विद्यालय में सभी शिक्षक व कर्मचारी पोर्टल पर आॅनलाइन अवकाश दर्ज कर ही ले रहे हैं।