YEIDA Residential Scheme: यमुना प्राधिकरण की और ज्लद ही आपको घर बनाने का मौका दिया जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने मिलने वाला है। दरअसल, यमुना प्राधिकरण एयरपोर्ट के पास स्थित सेक्टर-5 में आवासीय योजना लाने की तैयारी कर रहा है। इसमें 4000 से अधिक प्लॉट होंगे। उससे पहले प्राधिकरण सेक्टर की भूमि का अधिग्रहण में जुट गया है।
क्या कहते है अफसर
अफसरों के मुताबिक अधिग्रहण कार्य की लगातार निगरानी की जा रही है। जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है। अगले साल वहां से उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में वहां पर संपत्ति की मांग बढ़ रही है। इसका फायदा भी यमुना प्राधिकरण उठाने को तैयार है। प्राधिकरण नई आवासीय योजना लाने की तैयारी कर रहा है। सेक्टर- 5 में 4 हजार भूखंडों की योजना जाएगी। इसमें 200 से 400 वर्ग मीटर तक के भूखंड होंगे।
स्कीम लाने से पहले हो रही ये तैयारी
बता दें कि स्कीम लाने से पहले प्राधिकरण सेक्टर में मूलभूत सुविधा जैसे चैड़ी सड़कें, पार्क, बिजली, पानी आदि को विकसित करेगा। अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। जैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी, तभी आवासीय योजना को लांच किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Lalu family 10 Circular Road: नीतीश कुमार ने रचा नया खेल, लालू परिवार को बड़ा झटका

