राजनगर एक्सटेंशन की आशियाना पाम कोर्ट सोसाइटी की नई कार्यकारिणी की घोषणा
ghaziabad news राजनगर एक्सटेंशनकी आशियाना पाम कोर्ट सोसाइटी की मंगलवार को नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई।
फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि आशियाना पाम कोर्ट सोसाइटी की चुनाव समिति सदस्यों राजेश गुप्ता, सुरेश बिष्ट व अंकुर देशवाल से प्राप्त चुनाव परिणामों के फलस्वरूप सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिकों में से राकेश कुमार को सर्वाधिक 141 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि द्वितीय सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रतिभागी भी राकेश कुमार ही हे है, जिन्हें 139 मत प्राप्त हुए हैं व तृतीय स्थान 137 मतों के साथ मयंक अग्रवाल ने प्राप्त किए। शेष छ: विकास त्यागी, शिप्रा त्यागी, विपिन विश्नोई, हरीश कुमार, रुचि गुप्ता व विजय कुमार थरेजा विजयी रहे हैं। अब नवनिर्वाचित नौ सदस्य जल्दी ही अपनी पहली बैठक कर कार्यकारिणी के तय करेंगे और सोसाइटी के नए पदाधिकारियों कि घोषणा करेंगे।
सोसाइटी चुनाव में सर्वाधिक मत प्राप्त राकेश कुमार ने बताया कि चुनाव के समय सोसाइटी में दो दल बन गए थे, जिसकी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए आवश्यक भी था। अब चुनाव समाप्त हो चुके हैं और विजयी सभी सदस्य, अब एक टीम की तरह सोसाइटी हित में कार्य करेंगे।
ghaziabad news